Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 15 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार

15 लाख की चरस के साथ गिरफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना टूण्डला पुलिस क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा 15 किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को दबोच लिया। जिसकी बाजार की कीमत 15 लाख अन्तर्राष्ट्रीय बाजर का मूल्य 1.5 करोड रूपये बताया गया।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डा0 मनोज कुमार द्वारा वार्ता के दौरान बताया गया कि थाना टूण्डला पुलिस ने क्राइम ब्रान्च की टीम के साथ मिलकर एक व्यक्ति को बडे चैराहा टूण्डला से टैम्पों से उतर कर समा्रट नगर की ओर जाते समय दबोच लिया। जिसके पास से 15 किलो चरस बरामद किया गया। पुछताछ पर पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम थाना पचोखरा के गांव छिकाऊ निवासी पुरूषोत्तम शर्मा पुत्र मलखानसिंह बताया। चरस की कीमत लगभग 15 लाख रूपये बतायी गयी। जबकि अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में उसका मूल्य 1.5 करोड रूपये बताया गया है। पुछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह काफी दिनों से चरस बेचने का कार्य कर ता था। यह चरस नेपाली नामक व्यक्ति लाकर उसको देता है वह शहर में छोटे-छोटे पैेकेट बनाकर अन्य लोगो को बैचता है। उक्त अभियुक्ता को पकडने वाली टीम थाना प्रभारी निरीक्षक टूण्डला मुनीशचन्द्र उ0नि0 नीरज कुमार मिश्रा क्राइम ब्रान्च टीम राहुल यादव क्रि0 इ0वि0 अरूण कुमार सर्विलान्स, मुकेश कुमार आशीष शुक्ला का0 अमित उपाध्याय आदि थे।